logo

धनबाद में होगी चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा, बनाए गए 11 सेंटर; मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी किए जाएंगे नियुक्त

ैीौै3िा.jpg

द फॉलोअप डेस्क
धनबाद जिले में रविवार को 11 सेंटरों पर चौकीदार नियुक्ति की परीक्षा होगी। इसमें योग्य अभ्यर्थियों के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। परीक्षा में करीब 5000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस दौरान परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए उप विकास आयुक्त सादात अनवर, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और ADM लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा ने संयुक्त आदेश जारी किया है।इन 11 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
बता दें कि चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, DAV हाई स्कूल दरी मोहल्ला, DAV पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, SSNMS इंटर कॉलेज सिजुआ, SSLNT महिला कॉलेज धनबाद, BSS महिला महाविद्यालय धनबाद, DAV पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला और अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद शामिल हैं।

जानकारी हो कि परीक्षा के दौरान सभी 11 सेंटरों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस फोर्स की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहेगा। बताया जा रहा है कि अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2311217, 2311807 और 100 है, यह कक्ष सुबह 8:30 बजे से कार्यरत रहेगा।

Tags - Chowkidar Appointment Exam Dhanbad 11  Exam Centers Magistrates Police Officers appointed